Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआपदाउत्तरकाशी खाई में गिरी कार!दो की मौत, एक गंभीर घायल

उत्तरकाशी खाई में गिरी कार!दो की मौत, एक गंभीर घायल

उत्तरकाशी बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।

उत्तरकाशी बड़ेथी बनचोरा मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईजबकि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको 108 की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती करवाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ और 108 सेवा तत्काल मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के द्वारा बताया गया कि वाहन में दो डेड बॉडी फंसी हुई थी जिनको निकालने का कार्य एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में पवना देवी (48) पत्नी रुकम सिंह, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़ और विकास सिंह (22) पुत्र रुकम सिंह, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ की मौत हो गई। जबकि भूपेन्द्र सिंह (25) पुत्र रुकम सिंह, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़ घायल हो गया. घायल को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती किया गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में आए दिन हादसे देखने को मिल रहे हैं। वहीं सीमांत जनपद में भी एक कार हादसे का शिकार हो गई, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें