Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराधबड़ी खबर: बाजपुर के कनौरा गांव में गन्ने के खेत में मिली...

बड़ी खबर: बाजपुर के कनौरा गांव में गन्ने के खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, पुलिस जाँच में जुटी

बाजपुर। ऊधमसिंहनगर के बाजपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां कनौरा गांव में गन्ने के खेत में एक महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म की भी की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह कनौरा गांव में गन्ने के खेत में एक महिला की लाश मिली। जिससे गाँव में ये खबर आग की तरह फैल गई और सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इधर महिला के परिजन दोराहा चौकी पहुंचे तो उन्होंने महिला के घर न पहुंचने की सूचना दी। बताया कि वह वह घर से मजदूरी करने ठेकेदार के साथ गई थी। देर रात तक भी उसका परिजनों को फोन नहीं आया। तो सुबह महिला के परिवार वाले रिपोर्ट लिखवाने दोराहा चौकी पहुँचे। और जब परिवार को घटना की सूचना मिली तो वो भी सकते में आ गए। हालांकि पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई।

पुलिस ने बताया की सुबह जब घास काटने गए एक ग्रामीण ने बताया कि गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव पड़ा है तो गाँव वालों में सनसनी फैल गई और फिर गाँव वालों ने ही पुलिस को सूचित किया.जिसके बाद पुलिस डाग स्क्वाड, एसओजी और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें