बागेश्वर। बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां जंगल में चारा काटने गई एक महिला खाई में गिरकर घायल हो गई। परिजन घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक लेटी गांव निवासी नंदा सिंह की पत्नी बसंती देवी शनिवार को गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थी। घास काटते समय उनका पैर फ़िसला और वह असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बुरी तरह घायल होने पर परिजन और ग्रामीण उन्हें 108 ऐंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बसंती देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो बच्चे हैं। एक बेटी सात साल की है और बेटा तीन साल का है इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है।