Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यउत्तराखण्डः रुड़की में डेंगू का कहर! दस वर्षीय बालिका की मौत, परिवार...

उत्तराखण्डः रुड़की में डेंगू का कहर! दस वर्षीय बालिका की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रुड़की। हरिद्वार में डेंगू का कहर लगातार जारी है। डेंगू के चलते एक दस साल की बालिका की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बालिका की मेरठ के अस्पताल में मौत हो गई। रुड़की शहर के पास मेहवड़ गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन उसकी दस साल की पोती को पेट में दर्द हुआ था, जिस पर उसे रुड़की के एक अस्पताल में दिखाया गया। वह दवा लेकर वापस आ गया। इसके बावजूद बालिका के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे रुड़की के एक अस्पताल में फिर से दिखाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उसकी प्लेटलेट्स कम हो गई है, जिसके बाद उसको ड्रिप चढ़ाई गई। बालिका ठीक होने लगी थी, लेकिन उसका बीपी कम होने लगी और पल्स भी गायब हो गई। चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए तो उसे मेरठ लेकर गए। यहां एक अस्पताल में बेड नहीं मिला। दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रुड़की और मेरठ में जो टेस्ट हुए थे, उनमें डेंगू की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें