Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरुद्रप्रयाग: विधायक शैलारानी रावत की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ बैठक...

रुद्रप्रयाग: विधायक शैलारानी रावत की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ बैठक का हुआ आयोजन, बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर की गई चर्चा

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने और केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीतापुर में क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत की अध्यक्षता में सोनप्रयाग, सीतापुर व गौरीकुंड के व्यापार मंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे व स्थानीय होटल व्यापारी शामिल रहे। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा एक महत्वपूर्ण यात्रा है और स्थानीय लोगों का भी रोजगार का जरिया है। उन्होंने यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी व्यापारियों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके लिए उन्होंने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास वाहन पार्किंग के लिए खाली स्थान है, तो वह पार्किंग कर स्वरोजगार कर सकते हैं। इससे उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा रात में नहीं चलनी चाहिए।
शैलारानी रावत, विधायक केदारनाथ विधानसभा
इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगम ढंग से संचालित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है और आने वाले समय में तीर्थ यात्रियों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग इसमें निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रतिभाग करने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है कि पिछली बार की यात्रा की तुलना में इस बार की यात्रा अधिक चल रही है। साथ ही यात्रा संबंधी व्यवस्थाएं भी बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं उनका यथोचित निराकरण किया जाएगा। साथ ही जो भी सुझाव दिए गए हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मयूर दीक्षित, डीएम रुद्रप्रयाग
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें