Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमसूरी लंढौर चौक बाजार में जीर्ण शीर्ण भवन का एक हिस्सा गिरा,...

मसूरी लंढौर चौक बाजार में जीर्ण शीर्ण भवन का एक हिस्सा गिरा, बाल बाल बची कई जाने

मसूरी। मसूरी लंढौर चौक बाजार में जीर्णषीर्ण हालत में एक भवन का एक हिस्सा गिरने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरूवार को दोपहर को अचानक जीर्णषीर्ण भवन का लंढौर पुलिस चौकी से लगता हुआ एक बड़ा हिस्सा गिर गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले घटना स्थल के पास मोहल्ले के छोटे बच्चे खेल रहे थे और पुलिस टीम भी वहां से गुजरी थी। अगर उस समय भवन का हिस्सा गिरता तो एक बहुत बड़ी जन हानि हो सकती थी। भवन स्वामी दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त भवन के निर्माण किये जाने को लेकर उन्होंने कई बार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में नक्शा लगाकर निर्माण की अनुमति मांगी गई है परंतु निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है जिस वजह से वह भवन में काम नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने माना कि भवन का कभी भी कोई भी हिस्सा गिर सकता है जिससे कभी भी भारी नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासी दानिश खान ने कहा कि जीर्णषीर्ण भवन को लेकर उनके द्वारा कई बार सोशल मीडिया में माध्यम से प्रशासन और से मांग की गई है कि जीर्णषीर्ण भवन को ध्वस्त कराया जाए परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है आज भवन का एक बड़ा भाग गिर गया जिससे चपेट में आने से छोटे बच्चे और महिला बज गई अन्यथा बहुत बड़ी जनहानि हो जाती। उन्होंने प्रशासन से मांग करी है कि जल्द इस भवन को ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि मकान मालिक को अनुमति क्यों नहीं मिल रही इससे उनको कुछ लेना देना नहीं है पर मोहल्ले में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही की जानी चाहिये।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें