Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमसूरी मालरोड को व्यवस्थित किये ताने को लेकर पुलिस, नगर पालिका मसूरी...

मसूरी मालरोड को व्यवस्थित किये ताने को लेकर पुलिस, नगर पालिका मसूरी और प्रशासन की कार्यवाही

मसूरी नगर पालिका अधिशासी बीबी अधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी माल रोड पर सड़क किनारे बेतरतीब किनारे बेवजह पार किए गए दो पहिया वाहनों को कार्रवाई की गई है। मसूरी नगर पालिका के ऑफिस सुपरीटेंडेंट महावीर राणा के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम द्वारा मसूरी पिक्चर पैलेस चौक से गांधी चौक तक रोड किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा उठाकर जब्त कर लिया गया है।

बता दें कि नगरपालिका परिशद में नगर पालिका परिषद के अधिषासी अधिकारी राजेष नैथानी और मसूरी पुलिस एसएसआई गुमान सिंह नेगी द्वारा बैठक कर माल रोड को व्यवस्थित किये जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि माल रोड पर सड़क किनारे कई लोगों द्वारा बेवजह दोपहिया वाहन खड़े कर देते हैं जिससे माल रोड पर लोगों को खासी परेशानी होती है जिसको लेकर पुलिस औा पालिका द्वारा कार्यवाही षुरू की गई है। उन्होने कहा कि जल्द माल रोड पर भुट्टा चना अंडे आदि बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी। माल रोड पर हो रहे अतिक्रमण को भी जल्द हटाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। दूसरी ओर मसूरी के स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी माल रोड पर हो रख अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसको लेकर सोमवार को नायब तहसीलदार विनोद तिवारी द्वारा प्रशासनिक टीम के साथ गांधी चौक पर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वह दुकान के बाहर किसी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने बताया कि माल रोड को व्यवस्थित करने के लिए जहां नगरपालिका द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं वहीं जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द नगरपालिका पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर मसूरी माल रोड पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर जल्द कार्यवाही की जायेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें