Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलालकुआं: नगीना कॉलोनी पहुँचे बंगाली एकता मंच संस्थापक व भाकियू नेता सुब्रत...

लालकुआं: नगीना कॉलोनी पहुँचे बंगाली एकता मंच संस्थापक व भाकियू नेता सुब्रत विश्वास को गिरफ्तार किया

लालकुआं। नगीना कॉलोनी क्षेत्र के दूसरे चरण के अतिक्रमण हटाने के दौरान अपने आशियाने को टूटता देख एक महिला बेहोश हो गई कई गरीब लोग रोते बिलखते प्रशासन से गुहार लगाते रहे जिनका दर्द जानने नगीना कॉलोनी पहुंचे बंगाली एकता मंच के संस्थापक व भारतीय किसान यूनियन के नेता सुब्रत विश्वास के नगीना कॉलोनी क्षेत्र पहुंचने पर बिना विरोध के ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए किसान नेता सुब्रत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान किसान नेता सुब्रत विश्वास ने चीख-चीख कर प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया। वही रोते बिलखते गरीबों की प्रशासन ने किसी की एक न सुनी आखिरकार थक हार चुके गरीबों ने अपने घरों के सामानों को खाली कर अपने अपने मकानों को खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया, रेलवे प्रशासन ने उनके 30 साल पुराने घरों को ध्वस्त कर दिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें