Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसड़क पर बुलेट से पटाखे फोड़ना और प्रेशर हॉर्न से दहशत फैलाना...

सड़क पर बुलेट से पटाखे फोड़ना और प्रेशर हॉर्न से दहशत फैलाना तीन युवक पड़ा महंगा! पुलिस ने किया गिरफ़्तार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित मेन बाजार में तीन युवक बुलेट से पटाखे छोड़कर और प्रेशर हॉर्न बजाकर दहशत फैला रहे थे. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली में लाकर अनुशासन का पाठ पढ़ाया। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हरविंदर, अमन कुमार और अभिषेक शर्मा है। एमबी एक्ट में पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल को भी सीज कर दिया है।

आपको बता दें कि लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह क्षेत्र में सादे कपड़ों में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि तीन युवक मेन मार्केट में लगातार पटाखे दगा रहे थे। बुलेट मोटरसाइकिल में प्रेशर हॉर्न लगाकर दहशत फैला रहे थे। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तीनों युवकों को पकड़ लिया। बाइक के कागजात मांगे गए तो उनके पास कागजात भी नहीं थे। इतना ही नहीं अपनी वैक पर दोस्त की बाइक की नंबर प्लेट लगाकर बाइक दौड़ा रहे थे। पुलिस तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लक्सर कोतवाली ले आई। तीनों युवकों को सख्ती से अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया. युवकों को बताया गया कि यातायात के नियमों का किस तरह से पालन करना चाहिए। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तीनों युवकों ने प्रेशर हॉर्न बजाकर और बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ कर दहशत मचा रखी थी। तीनों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया जा रहा है. साथ ही दोषपूर्ण नंबर प्लेट और बिना कागजात के बाइक चलाने पर मोटरसाइकिल को सीज भी कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें