Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकांवड़ियों के पैर धोकर मुख्यमंत्री धामी ने लिया आशीर्वाद! लगातार उमड़ रहा...

कांवड़ियों के पैर धोकर मुख्यमंत्री धामी ने लिया आशीर्वाद! लगातार उमड़ रहा शिवभक्तों का सैलाब

कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से शिवभक्तों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ियों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

देवभूमि उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा 4 जुलाई से शुरू हो चुकी है। कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार में कांवड़ियों की रौनक देखने को मिल रही है। दूर-दूर से जल भरने हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पैर धोकर उनका स्वागत किया। यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में कई राज्यों से श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए पहुंच रहे हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए शासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं। प्रदेश के बॉर्डर से कांवड़ियों के मार्च तक ठहरने खाने-पीने की व्यवस्थाओं के साथ आधा हाईवे कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। हाईवे की 3 लाइन पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। पिछले बार की तरह इस बार भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। बारिश के बावजूद सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगा घाट पर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका भी पहनाया। उनको गंगाजली भी भेंट की और साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री की इस अनूठी पहल का साधु-संतों और कांवड़ियों ने आभार जताया। मुख्यमंत्री के इस तरह से स्वागत करने से कांवड़ियों में चेहरों पर बहुत खुशी देखी गई। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा को देखते हुए अधिकारियों और अधिक उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। वही आपको बता दे कांवड़िये लगातार गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। बीते मंगलवार से कांवड़ मेले की शुरुआत हो गई थी। पहले दिन हरिद्वार पहुंचे विभिन्न राज्यों के 1.10 लाख कांवड़ियों ने गंगाजल भरा था। दूसरे दिन 8.50 लाख कांवड़ियों ने गंगा जल भरा और अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। दो दिन के अंदर 9.60 लाख कांवड़िये गंगाजल भर चुके हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र से लेकर पंतद्वीप स्थित कांवड़ मेला बाजार, रोड़ीबेलवाला में शिवभक्ताें की संख्या काफी नजर आई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दूसरे दिन आठ लाख 50 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर रवाना हुए हैं। दो दिन में कुल नौ लाख 60 हजार कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें