Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडऋषिकेश सीमा डेंटल कॉलेज के पास नाले में मिला शव

ऋषिकेश सीमा डेंटल कॉलेज के पास नाले में मिला शव

ऋषिकेश: संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने सीमा डेंटल कॉलेज के निकट नाली से एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। युवक की मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेंगे। प्रथम दृष्टया युवक की मौत बरसाती नाले में डूबने की वजह से होनी प्रतीत हो रही है। गुरुवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर बताया कि सीमा डेंटल के निकट बरसाती नाले में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही एम्स चौकी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला। आसपास के लोगों से की शिनाख्त करने के प्रयास किए। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि मृतक मनसा देवी क्षेत्र में रहने वाला है जो दो दिन से लापता है। परिजन भी युवक की तलाश लगातार कर रहे हैं। चौकी प्रभारी मनवर सिंह नेगी ने बताया मनसा देवी से पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान कर ली है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत के स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेंगे। परिजनों से की गई पूछताछ के आधार पर पता चला है कि युवक दो दिन पहले बरसाती नाले की पुलिया पर बैठा था जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। प्रथम दृष्टया बरसाती नाले में बहने की वजह से ही युवक की मौत होनी प्रतीत हो रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें