उत्तराखंड। बद्रीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्वालुओं का हुजूम उमड रहा है। धाम में हर रोज 20 हजार से अधिक श्रद्वालु पहुॅच रहे है। कपाट खुलने के बाद पहले ही महीने में श्रद्वालुओं का आंकडा चार लाख पार कर गया है। खराब मौसम के बावजूद श्रद्वालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा धाम में तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। तीर्थयात्री भी शासन प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।
जगन्नाथ धाम उड़ीसा से बद्रीनाथ पहुॅचे देवाशीश शाहू ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्री बद्री नारायण के दर्शन करने के बाद उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बद्रीनाथ में अच्छे से यात्रा संचालित हो रही है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। इसके लिए उत्तराखंड धामी सरकार एवं प्रधानमंत्री जी को बहुत बहुत थैंक्स। खुशी से झूमते इस श्रद्वालु ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड स्वर्ग के समान है। उडीसा में इन दिनों जहॉ सूरज आग उगल रहा है वही बद्रीनाथ में बर्फबारी हो रही है। मेरे मन्न की अनुभूति इस बात से ही लगा सकते है। बद्रीनाथ में नारायण के दर्शन के साथ ही उन्हें पहली बार प्रकृति का यह निराला और अनुपम अनुभव भी देखने को मिला है। उन्होंने उडीसा वासियों से बद्रीनाथ आने की अपील भी की।