Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बारिश के साथ आपदा का कहर जारी! 400 बकरियों की...

उत्तराखंड में बारिश के साथ आपदा का कहर जारी! 400 बकरियों की मौत

मानसून के आने के साथ ही आपदा का दौर भी शुरू हो गया है। जिले में देर शाम गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया है कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर ब्रजपात हुआ है। जिससे 400 बकरियों के मारे जाने की खबर है। सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया। मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने दूरभाष के माध्यम से राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ्र मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें