Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर लगा ब्रेक! नियमों की अवहेलना...

गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर लगा ब्रेक! नियमों की अवहेलना पर होगी ये कार्रवाई

ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोई भी कंपनी राफ्टिंग कराते हुए नियमों की अवहेलना करेगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

योग नगरी ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग करने का शौक रखने वाले पर्यटकों को अब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक राफ्टिंग के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी बीच अगर कोई भी कंपनी राफ्टिंग कराती हुई पकड़ी गई। तो संबंधित कंपनी के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हर साल बरसात के महीने में गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से राफ्टिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इस बार भी गंगा का जलस्तर भारी बारिश के चलते बढ़ गया है इसलिए प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए राफ्टिंग पर 1 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है। उम्मीद है कि 1 सितंबर से गंगा का जलस्तर घटने पर फिर से राफ्टिंग को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में यह दो महीने राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों को निराश करेंगे। वहीं राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने राफ्टिंग कराने वाली सभी कंपनियों के संचालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें