Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडगदरपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एनएच-74 घोटाले के आरोपी को लिया...

गदरपुर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, एनएच-74 घोटाले के आरोपी को लिया हिरासत में, मचा हड़कंप

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। आज यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारकर एनएच-74 घोटाले के आरोपी को हिरासत में ले लिया। ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है। खबरों की मानें तो फिलहाल ईडी की टीम एनएच-74 घोटाले के आरोपी को पूछताछ के लिए देहरादून ले गई है। बता दें कि गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरिधर नगर निवासी चरन सिंह को कुछ वर्ष पूर्व एनएच-74 के फर्जी तरीके से मुआवजा लेने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामले की जांच चल रही थी जिसमें चरन सिंह जमानत पर रिहा होकर आया था। मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी। चरण सिंह ने रुद्रपुर रोड पर ज्ञान विहार कॉलोनी के मोड़ पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी खोली हुई है। आज चार गाड़ियों में सवार होकर आए पुलिस बल के बीच ईडी के अधिकारियों की टीम ने चरन सिंह को हिरासत में ले लिया और आनन-फानन में देहरादून की ओर ले गए। खबरों की मानें तो ईडी ने अपनी पूरी कार्रवाई गुप्त तरीके से की, जिसकी स्थानीय पुलिस को भी भनक नहीं लगने दी गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें