Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण...

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में लकड़ी के कारखाने में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक लकड़ी के उपकरण बनाने वाले कारखाने में अचानक आग लग लग गई, कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, कारखाने में लगी आग की सूचना से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने पाइप की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी, जिसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि तब तक कारखाने में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की ग्रीन पार्क कॉलोनी की गली नंबर 18 में अब्दुल हननान पुत्र यूसुफ का कारखाना है, इस कारखाने में लकड़ी के उपकरण यानी (लेम्प के स्टैंड) बनाने का कार्य किया जाता है जिनको विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है, बताया गया है कि देर रात कारखाने के कर्मचारियों ने कारखाने का कचरा इकट्ठा कर उसमें आग लगाई थी, जिसके बाद कर्मचारी आग को बुझाकर कारखाने को बंद कर के अपने घर चले गए, बताया गया है कि आग पूरी तरीके से नहीं बुझी और धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई, जिससे कारखाने में रखी लकड़ियों ने आग पकड़ ली, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, इसी बीच कॉलोनी के लोग रविवार सुबह करीब 4:30 बजे नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने लगे, नमाज पढ़ने जा रहे कॉलोनी के लोगों की नजर कारखाने में लग रही आग पर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया, वहीं कॉलोनी वासियों ने आसपास के मकान स्वामियों को जगाया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा ही गई, इसी दौरान आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कॉलोनी वासियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब जाकर कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें, इस कारखाने में आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद नहीं थे, वहीं कारखाने में आग लगने से गोदाम के बराबर में बने मकान में भी नुकसान पहुंचा है, बताया गया है कि आग लगने से कारखाने में रखी रंदा मशीन और अन्य उपकरण समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया।

फायर कर्मी नज़ाकत अली ने बताया कि कारखाने में आग लगने की सूचना मिली थी, सूचना पर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है, उन्होंने बताया कि कारखाने में आग बुझाने के उपकरण भी मौजूद नहीं थे और ये कारखाना सीमेंट की चादरों से बनाया हुआ था था, साथ ही कारखाना स्वामी ने अपनी दीवारें भी नहीं की हुई थी, उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दी जाएगी और कारखाना स्वामी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें