रिपोर्ट- नैनी बढ़ई, दिनेशपुर।
दिनेशपुर के नगर पंचायत सभागार में अतिक्रमण हटाए जाने के मुद्दे को लेकर गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने व्यापारियों के साथ की एक बैठक। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश नारंग के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने संबंधित व्यापारियों के द्वारा विधायक अरविंद पांडे के समक्ष अपने अपने समस्याओं को अवगत कराया। इस दौरान विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि व्यापारियों से वार्ता की गई सभी व्यापारियों ने सरकारी संपत्ति से अतिक्रमण हटाए जाने की सहमति दी है, परंतु दिनेशपुर शहर को हाईटेक शहर में बदलने की व्यापारियों ने मांग की है। उन्होंने कहा कि हर संभव व्यापारियों की बात पर दिनेशपुर शहर को हाईटेक बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि कल अधिकारियों के संग अतिक्रमण संबंधित वार्ता की जाएगी।
बाइट- अरविंद पांडे, विधायक गदरपुर