Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक! एक गाय को फिर...

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक! एक गाय को फिर बनाया निवाला

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में गुलदार का आतंक चरम पर है। पौड़ी और टिहरी जिलों में गुलदार ने आम जन का जीना दूभर कर रखा है। पौड़ी और टिहरी बॉर्डर के गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुलदार एक गाय को मार देता है. इसके बाद गुलदार गाय को घसीटकर ले जाता है। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि भारी भरकम गाय को कैसे एक गुलदार घसीटकर ले जा रहा है। इससे पता चलता है कि इंसानों का शिकार गुलदार कितनी आसानी से कर लेता है। उधर टिहरी के मलेथा में भी एक गुलदार ने गौशाला के अंदर घुसने की कोशिश की। हालांकि रास्ता नहीं मिलने के कारण गुलदार मवेशियों का शिकार नहीं कर सका। इसी तरह देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के निजी आवाज़ पर भी गुलदार की धमक देखने को मिली। इस सम्बंध में विधायक ने वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग की टीम मलेथा पहुंची। लेकिन तब तक गुलदार अपना स्थान बदल चुका था. कीर्तिनगर रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि पूरे इलाके में गुलदार होने की शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि इस समय गुलदार जगलों से शहरी इलाकों में शिकार की तलाश में आते हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों की रात्रि गश्त को बढ़ाया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें