Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरुद्रपुर सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में इनकम टैक्स की बड़ी रेड,...

रुद्रपुर सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, फैक्ट्री कर्मचारियों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर। उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रुद्रपुर स्थित सिडकुल की एक कंपनी में आज सुबह-सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। खबरों की मानें तो दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार, सिडकुल पंतनगर के सेक्टर 6 में बैटरी बनाने वाली फैक्ट्री पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज सुबह इनकम टैक्स की बड़ी रेड हुई। पंजाब, दिल्ली और हरियाणा नंबर की गाड़ियों से पहुंचे अधिकारियों ने फैक्ट्री गेट को बंद कराने के साथ ही सर्च शुरू की। खबर मिली है कि भीतर सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करा दिए गए हैं और किसी के बाहर या अंदर आने पर रोक लगा दी गई है। इनकम टैक्स की टीम कागजों की जांच कर रही है।

पता लगा है कि शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और इस कार्यवाही में इनकम टैक्स की बड़ी चोरी पकड़े जाने का खुलासा हो सकता है। हालांकि मीडिया को भीतर जाने की छूट नहीं दी गई है और न ही इनकम टैक्स की टीम का कोई अधिकारी या सदस्य इस बारे में कुछ बोलने को तैयार है। सिडकुल पंतनगर ने यह फैक्ट्री लंबे समय से कारोबार कर रही है। सूत्रों की माने तो स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी गई है।

अचानक टीम फैक्ट्री पर पहुंची और गेट खुलवाने के बाद सीधे फैक्ट्री के कैंपस में दाखिल हुई। सीधी कार्रवाई से फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फैक्ट्री के अधिकारियों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए गए। इसके बाद गहन पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ जो जारी है। कहां गड़बड़ी मिली और क्या गड़बड़ी मिली, इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं लग सका है। लेकिन यह माना जा रहा है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के हाथ बड़े सबूत लगे हैं जिनको टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें