Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमानवता के लिए योग थीम के तहत मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस!...

मानवता के लिए योग थीम के तहत मनाया गया अंतराष्ट्रीय योग दिवस! हुआ योगाभ्यास

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर तरफ लोग योगाभ्यास करते दिखे। योग दिवस का मुख्य आयोजन जिले के तीन स्थानों में किया गया। जिला मुख्यालय के सरयू घाट, बाबा बागनाथ धाम के साथ गरुड़ के बैजनाथ मंदिर में योग का भव्य आयोजन किया गया। तीनो जगहों में योग के लिए हजारों लोग जुटे।बागेश्वर बाबा बागनाथ धाम सरयू घाट में जिलाधिकारी अनुराधा पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने योग दिवस का शुभारंभ किया। गरुड़ में योग दिवस का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट और एसडीएम राजकुमार ने किया। इस मौके पर तीनों जगहों पर हजारों लोग योग के लिए जुटे। जिले में आज हर जगह हर कोई योग के रंग में डूबा हुआ दिखा। इसके अलावा 11 वेलनेस केंद्रों पर भी योग दिवस पर साधक जुटे। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्यों ने सभी को योग कराया। उन्होंने कहा कि भारतीय योग व ध्यान से मन में प्रसन्नता आती है। योग से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ ही शांति का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। यदि योग को अपना लिया जाए तो बीमारियां कोसों दूर रहेंगी। शिविर में योग साधकों ने प्रार्थना से योग की शुरूआत की। इस दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, पाद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, भुजंगासन, मकरासन, उत्तान पाद आसन, अर्ध हलासन, पवन मुक्तासन, शवासन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, नाड़ी शोधन, भ्रामरी का अभ्यास करने के साथ ध्यान लगाने का अभ्यास किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें