नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में दीना लॉज क्षेत्र में बीते शाम किंग कोबरा देखकर लोगो मे दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ने के लिये तुरन्त वन विभाग के कर्मचारी निमिष दानू को फोन किया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और उसे कालाढूंगी रोड में जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग में कार्यरत निमिष दानू के साथ सांपों पर शोध कर रहे जिज्ञासु भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कोबरा करीब 13 फिट लम्बा है और पहाड़ो में किंग कोबरा देखना सामान्य घटना है कुछ वर्ष पूर्व भी मॉल रोड में ऐसा ही किंग कोबरा पकड़ा गया था।