Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमल्लीताल: दीना लॉज क्षेत्र में किंग कोबरा मिलने से मचा हड़कंप, वन...

मल्लीताल: दीना लॉज क्षेत्र में किंग कोबरा मिलने से मचा हड़कंप, वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में दीना लॉज क्षेत्र में बीते शाम किंग कोबरा देखकर लोगो मे दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों ने सांप को पकड़ने के लिये तुरन्त वन विभाग के कर्मचारी निमिष दानू को फोन किया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और उसे कालाढूंगी रोड में जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग में कार्यरत निमिष दानू के साथ सांपों पर शोध कर रहे जिज्ञासु भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कोबरा करीब 13 फिट लम्बा है और पहाड़ो में किंग कोबरा देखना सामान्य घटना है कुछ वर्ष पूर्व भी मॉल रोड में ऐसा ही किंग कोबरा पकड़ा गया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें