Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडजानिए उत्तराखंड प्रदेश के किन सात जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट...

जानिए उत्तराखंड प्रदेश के किन सात जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी

उत्तराखंड सूबे के सात पर्वतीय जिलों में बुधवार यानि भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई दौर की बारिश होने के आसार है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग अनुसार प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ने ऑरेंज मौसम विभाग अलर्ट जारी करते हुए कहा कि नैनीताल, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना बन रही है। वहीं गढ़वाल और कुमाऊं रीजन के कई हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद है! ऐसे में लैंडस्लाइड़ का खतरा बढ़ने के साथ नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। इतना ही नहीं कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गाें के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें