लालकुआं। नगीना कॉलोनी बचाओं संघर्ष समिति के नेतृत्व में आज दर्जनो नगीना कॉलोनी वासियों ने लालकुऑं तहसील में प्रदर्शन करते हुए रेलवे द्वारा उजाड़े गये गरीबों के पुनर्वास किये जाने और अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान अधिकारियों के द्वारा महिलाओं और समाजसेवी लोगों के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान नगीना कॉलोनी बचाओं संघर्ष समिति अध्यक्ष बिन्दु गुप्ता ने कहा कि बीते दिनों रेलवे प्रशासन ने नगीना कॉलोनी में 40 वर्षो से रहने वाले हजारों लोगों के घरों को अतिक्रमण के नाम पर बेघर कर दिया है। गरीब मजदूर वर्ग के लोग अपने बीबी बच्चों के साथ ऐसी भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। वही समिति सचिव अंचल पासवान ने कहा कि नगीना कॉलोनी वासियों ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसको उच्च न्यायालय ने 17 मई को खारिज कर दिया था लेकिन याचिकाकर्ताओ को सुप्रीम कोर्ट जाने का मौका जिला एवं रेलवे प्रशासन द्वारा नही दिया गया और बस्ती को उजाड़ दिया गया।