लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने आज फिर दूसरे चरण में नगीना कॉलोनी क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से भारी पुलिसबल की मौजूदगी में पोकलैंड और जेसीबी से बचे हुए सैकड़ो घरों को तोड़ा। बताते चले कि एक हफ्ते पूर्व रेलवे ने प्रथम चरण में नगीना कॉलोनी बस्ती में सैकड़ो घरों पर जेसीबी चलाकर कच्चे और पक्के मकानों को ध्वस्त किया था जिसमे 3 हैक्टेयर भूमि को खाली कराया गया था। वही अतिक्रमण की जद में आ रहे बचे हुए करीब 300 घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए एक सप्ताह में खाली करने की चेतावनी दी गई थी जिसका समय आज पूरा होने के बाद रेलवे ने भारी पुलिसबल की मौजूदगी में पोकलैंड और जेसीबी से करीब 300 घरों में बनी 2 हैक्टेयर रेलवे भूमि को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए खाली कराया जिसमे रेलवे ने कुल 5 हैक्टेयर भूमि को खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया है।