नैनीताल। नैनीताल के अयार पाटा क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती ने कुमाऊं आयुक्त को पत्र लिखकर पाइन्स के निकट घाट के पैदल मार्ग में मोटर मार्ग बनाने का अनुरोध करते हुए लिखा है कि नैनीताल पाइन्स में शमशान घाट है, जहां के मार्ग से शवों को ले जाने पर कई बार लोग फिसलकर चोटील हो जाते हैं और वापसी में भी लोगो को काफी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है जिस कारण मृतक के परिवार के बुजुर्गों को यहां आने जाने में खासी परेशानी होती है। बरसात में यहां शव को ले जाना अत्यधिक कठिन हो जाता है। मनोज साह जगाती ने आयुक्त से निवेदन किया है कि नैनीताल की जनता को आप से काफी उम्मीदे है और विश्वास है कि आप उस विषय को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित जगह पर मोटर मार्ग बनाने की कृपा करेंगे। ताकि यहाँ बुजुर्ग भी जा सकें।