रिपोर्ट- नैनी बढ़ई, दिनेशपुर।
दिनेशपुर। नगर पंचायत दिनेशपुर के प्रांगण में भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल के तूफान गंज विधानसभा की विधायक मालती रभा राय ने भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता बैठक किया इस दौरान नगर पंचायत दिनेशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के संग सेल्फी कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान विधायक मालती रभा राय ने कहा कि भाजपा शासन में देश में मातृशक्ति सबसे ज्यादा मजबूत हुई है।आज महिलाओं को पहले से ज्यादा सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल महिलाएं पहले से ज्यादा सशक्त और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि अपनी उपलब्धियों के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
बाइट- मालती रभा राय, विधायक पश्चिम बंगाल