देहरादून। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से उत्तराखंड पहुंचे हैं। आज सुबह धीरेंद्र शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रविवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके साथ फोटो खिंचवाने को भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन उनकी कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ लोग ही उनके साथ फोटो खिंचवा पाए। इसके बाद वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। भू बैकुंठ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बदरी विशाल के दर्शन किये। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए उनके अनुयायियों की भीड़ लगी रही। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी सभी से मुलाकात की।
दरअसल, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री आज सुबह करीब 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां धीरेंद्र शास्त्री के पहुंचने की सूचना पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से धीरेंद्र शास्त्री हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। हेलीपैड पर पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री बदरी विशाल के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान नारायण के दर्शन किये। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही करेंगे, जिसके बाद वे कल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।