Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरामनगर: उत्तराखंड रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, डिवाइडर पर चढ़ने...

रामनगर: उत्तराखंड रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, डिवाइडर पर चढ़ने के कारण पलटी बस

नैनीताल/रामनगर। दिल्ली से रामनगर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस हुई। हादसे का शिकार रोडवेज बस में सवार थे। 30 से अधिक यात्री एक दर्जन से ज्यादा यात्री हुए घायल दो की हालत गंभीर दिल्ली से रामनगर आ रही रोडवेज की बस अचानक रामनगर के टांडा मल्लू गांव में नेशनल हाईवे 309 पर डिवाइडर पर चढ़ गई।

बताया जाता है कि गाड़ी के आगे एक मोटरसाइकिल सवार आ गया था, जिसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइडर पर बस चढ़ने के कारण बस पलटने से बस में सवार 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक दर्जन यात्री घायल है, जिनके चोटें आई हैं। वहीं, 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जाती है। इन दो या यात्रियों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें