पिछले साल सितंबर में शेफाली जुनेजा को ICAO की विमानन सुरक्षा समिति (एएससी) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था और 12 वर्ष के अंतराल के बाद किसी भारतीय को इस पद का कार्यभार सौंपा गया था। शेफाली साल 2019 से आईसीएओ (ICAO) की परिषद में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थीं।
शेफाली जुनेजा ICAO में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं। भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के 1992 बैच की अधिकारी शेफाली जुनेजा ICAO में शामिल होने से पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर रही थीं।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (International Civil Aviation Organization) ने वाइस प्रेसीडेंट के नाम की घोषणा कर दी है। संगठन ने भारत की प्रतिनिधि डॉ. शेफाली जुनेजा को वाइस प्रेसीडेंट चुना है. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
ऐसा मौका 68 वर्षों के बाद आया है, जब किसी भारतीय को आईसीएओ (ICAO) का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है।