Monday, September 25, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअपराधयुवती को परिजनों का रिश्ता तय करना नहीं आया रास! खुदकुशी कर...

युवती को परिजनों का रिश्ता तय करना नहीं आया रास! खुदकुशी कर दी जान

हरिद्वार जनपद के लक्सर में एक युवती ने परिजनों के द्वारा रिश्ता तय किए जाने से नाराज होकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी लेकिन परिजन मंजूर नहीं थे. जिसके बाद युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार युवती अपनी इच्छा से शादी करना चाहती थी जिसके लिए उसके परिजन तैयार नहीं थे। जिसके बाद युवती ने खुदकुशी कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवती के पास ही जहर की शीशी पड़ी थी। युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती के परिजन द्वारा उसका रिश्ता मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तय किया गया था। बताया गया कि युवती इस रिश्ते से नाराज थी। वह अपनी मर्जी से दूसरे युवक से शादी करना चाहती थी। जिसके लिए उसके परिजन तैयार नहीं थे। जिस कारण युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल अमरचंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की पड़ताल की। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें