Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलालकुआं: बिन्दुखत्ता राजस्व गांव बनाये जाने की प्रक्रिया हुई तेज, वन अधिकार...

लालकुआं: बिन्दुखत्ता राजस्व गांव बनाये जाने की प्रक्रिया हुई तेज, वन अधिकार समिति गठन पर हुआ मंथन

रिपोर्ट- मुन्ना अंसारी, लालकुआं।

लालकुआं। बिन्दुखत्ता में अतिक्रमण चिन्हित के नाम पर बीते दिनों एक पत्र वायरल होने के बाद बिन्दुखत्ता लालकुऑं क्षेत्रों में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने और वन अधिकार अधिनियम 2006 के सन्दर्भ में जागरूक करने के उद्देश्य से दानू इंटर कॉलेज में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बिन्दुखत्ता, लालकुऑं संजय नगर, बंगाली कॉलोनी, बजरी कम्पनी सहित कई क्षेत्रो के हजारों बुद्धिजीवी व समाजसेवियों के समक्ष खुले मंच पर बात रखी गई।


कार्यक्रम को दूरभाष के माध्यम से सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि बिन्दुखत्ता और उसके आसपास क्षेत्र जो भी वन भूमि है उसको राजस्व गाँव बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है जिसमे जल्द सार्थक परिणाम सामने आयेंगे इसी के तहत वन अधिकार समिति का गठन किया जाना है जिसमे सभी क्षेत्रो के सामाजिक लोगों की चयन प्रक्रिया भी बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव बनाये जाने का एक हिस्सा है। वही तहसीलदार सचिन कुमार ने कहा कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र को राजस्व गांव बनाये जाने को कार्यवाही गतिमान है जिसके तहत प्रथम चरण की बैठक आज की जा रही है जिसमे वन अधिकार समिति का गठन किया जाना है।

बाईट :- सचिन कुमार, तहसीलदार, लालकुऑं

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें