Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलालकुआं में महर्षि नारद जयन्ति के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम,...

लालकुआं में महर्षि नारद जयन्ति के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम, दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

लालकुआं। महर्षि नारद जयन्ति के अवसर पर नारद जयन्ति आयोजन समिति द्वारा लालकुआं के एन डी तिवारी बैंकट हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पहुँचे एसपी सिटी हरबंस सिंह, आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र, वरिष्ठ चिकित्सक नीलांबर भट्ट, एडवोकेट मेहरबान सिंह कोरंगा, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेन्द्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता पूरी प्रमाणिकता के साथ समाज को जागृत की दिशा में होनी चाहिए उन्होंने कहा कि ज्वलंत समस्याओं के समाधान में भी पत्रकारों की भूमिका अहम होनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता से आज समाज को बहुत बड़ी उम्मीदें हैं।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि देव ऋषि नारद सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक रहे जिन्होंने वेदव्यास तथा महर्षि वाल्मीकि को भी मार्गदर्शन दिया बावजूद इसके उनके जीवन में कभी भी अहंकार नहीं आया तमाम गुणों से युक्त देव ऋषि नारद ने अपना संपूर्ण जीवन लोक कल्याण के लिए जिया और वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों को देव ऋषि नारद के जीवन से शिक्षा लेकर लोक कल्याण की भावना के साथ काम करना चाहिए।

बाइट- हरबंस सिंह, एसपी सिटी

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें