श्रीनगर में बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश से जोशीमठ जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। थाना देवप्रयाग प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि संभवतया शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक के डैश बोर्ड और इंजन में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि अटालीगंगा में वीआईपी ड्यूटी में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है और चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है।