Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपिता की हैवानियत का निशाना बन गईं दो मासूम बच्चियां! दूसरी शादी...

पिता की हैवानियत का निशाना बन गईं दो मासूम बच्चियां! दूसरी शादी में रोड़ा बन रही थी बेटियां

उत्तराखंड के देहरादून से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है जहां अपने ही मासूम बच्चों की हत्या एक पिता ने कर दी। थाना डोईवाला के केशवपुरी इलाके में शुक्रवार देर शाम इस जघन्य घटना के सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। इसके बाद सूचना पर मौके पर थाना डोईवाला पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि डेढ़ साल की अनुसइया और साढ़े तीन साल की आंचल की निर्मम हत्या कर पिता जितेंद्र फरार हो चुका है पुलिस हत्या के आरोपी जितेंद्र की तलाश कर रही है।

देहरादून ज़िलें की डोईवाला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत केशव बस्ती में शुक्रवार देर शाम एक दिल-दहलाने वाला वाकया सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी ही दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद जितेंद्र साहनी नाम का व्यक्ति मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेढ़ साल की मृतक अनुसूया और तीन साल की आंचल का शव कब्ज़े लेकर आगे की कार्यवाही की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक अपननी दो मासूम बच्चियों की हत्या कर फ़रार अभियुक्त जितेंद्र साहनी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मामले में धारा 302 तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की सूचना मृतक बच्चियों की नानी ने पुलिस को दी.बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह पड़ोस में रहने वाली उनकी नानी बच्चियों को रात में देखने आती थी। शुक्रवार देर शाम जब वह मासूम बच्चों को उनके कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अपनी मासूम बच्चियों के लिए हैवान बना पिता जितेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था। लेकिन इस शादी के लिए उसके मासूम बच्चें आड़े आ रहे थे। बस इसी कारण उसने बेरहमी से अपनी डेढ़ साल की अनुसुइया और तीन साल की बेटी आंचल का गला घोंट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी जितेंद्र की पहली पत्नी ने लगभग एक साल पहले दोंनो बच्चियों सहित उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी.इसके बाद से जितेंद्र अपनी मां और दोनों बच्चियों के साथ केशव बस्ती में रह रहा था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें