रिपोर्ट- नैनी बढ़ई, दिनेशपुर।
उधमसिंहनगर। दिनेशपुर के खुदीराम बोस इंड़ोर स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी गदरपुर विधानसभा कार्यसमिति की बैठक भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे के अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में विधायक अरविंद पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा है कि भारत देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल में एक नई पहचान दिलाई है।
बाइट- अरविंद पांडे, क्षेत्रीय विधायक, गदरपुर
वही भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी में जो जुड़ जाता है वह एक परिवार का सदस्य बन जाता है और अपने परिवार के प्रति कर्तव्य निभाता है। उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वोट देंगे। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता के लिए बहुत सारे काम किए हैं। आज की बैठक नरेंद्र मोदी जी के किए गए कार्यों को आम जनता के बीच में एक-एक कार्यकर्ता जाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में वोट देने के लिए कहेंगे।
बाइट- गुंजन सुखीजा, भाजपा जिला अध्यक्ष, काशीपुर