देहरादून। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बीआरओ के प्रोजेक्ट शिवालिक मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीआरओ के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने देश को खुद से आगे रखने में बीआरओ के मनोबल की तारीफ की.प्रोजेक्ट शिवालिक मुख्यालय के दौरे के दौरान अजय भट्ट ने अमर कर्मयोगी स्मृति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भट्ट ने जीवन शैली के लिए पर्यावरण अभियान को चिह्नित करते हुए ताड़ का पौधा भी लगाया। उन्हें सामरिक महत्व की सड़कों के कार्य, चारधाम यात्रा और इसके सुगम संचालन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा भारत माला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बीआरओ के अवस्थापना विकास के कार्यों में तेजी लाने और खास तौर से सीमावर्ती दुर्गम और विषम भौगोलिक वाले इलाकों में मौसम की मार को देखते हुए चुनौती में भी किए गए कार्यों की जमकर सराहना की। इसके अलावा बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी बीआरओ लगातार काम कर रहा है।
बीआरओ ने उमलिंगला में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बना ली है। इस पर भट्ट ने कहा कि यह परियोजना शिवालिक क्षेत्र में माणा, नीति, रिमखिम में लगभग समान ऊंचाई पर धरातल पर उतारी जा रही है। इसके अलावा अजय भट्ट ने जोशीमठ-औली रोड की रिनोवेशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए परियोजना की उपलब्धि की तारीफ की।
कार्यक्रम के बाद अजय भट्ट ने सैनिकों के साथ बातचीत भी की और देश को खुद से आगे रखने में उनके मनोबल की तारीफ की। उन्होंने कठिन और दुर्गम इलाकों में राष्ट्र के लिए ईमानदारी और मेहनत से सेवा देने के लिए बीआरओ की सराहना की। उन्होंने बीआरओ की वीरांगनाओं से बातचीत भी की और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संगठनात्मक प्रयासों पर जोर देने को कहा। इस मौके पर ब्रिगेडियर पीएस जोशी, मुख्य अभियंता, कमांडर 21,36 के अलावा परियोजना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।