Friday, March 29, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड: 5 महीनें में 13 बाघों की मौत, सीएम धामी बोले- आंकलन...

उत्तराखंड: 5 महीनें में 13 बाघों की मौत, सीएम धामी बोले- आंकलन किया जाएगा, दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई

देहरादून। उत्तराखंड में पांच महीने में 13 बाघ-बाघिनों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को मीडिया के एक सवाल के जबाव में सीएम धामी ने कहा कि इस मामले का निश्चित रूप से आंकलन किया जाएगा। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो इसमें कार्रवाई जरूर होगी।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल बीते पांच महीने में कुल 76 बाघों की मौत हुई है। इनमें 12 बाघ केवल उत्तराखंड में मारे गए। बीते दो जून को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव मिला था। ऐसे में अब तक यहां 13 बाघों की जान जा चुकी है। जो कि चिंता का विषय बना हुआ है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें