मसूरी। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का मसूरी पहुंचने पर मसूरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस मौके पर रितु खंडूरी द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि वह यमुनोत्री और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए जा रही है और लौटते वक्त भराड़ीसैंण में बाल आयोग के द्वारा बाल विधानसभा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेष के 70 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उन्होने बताया कि बाल विधानसभा में विधानसभा के कार्य के बारे में जानकारी के साथ मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष का क्या दायित्व क्या होता है ।लोकतंत्र में विधानसभा सत्र की क्या महत्व होता है इस पर बच्चे अपनी बात रखेगे व उनके द्वारा भी विधानसभा के बारे में बताया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को काफी सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालु चारों धाम जा रहे हैं और सरकार उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही ह। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि चार धाम यात्रा में किसी प्रकार की दिक्कत नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक चुनाव को हर चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार रहती है उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड में नगर निकाय में चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी और 2024 में एक बार फिर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे बार देष में पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को विकास की ओर अग्रसर किया गया है 2047 में विकसित देशों में भारत देश का नाम जुड़ेगा। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ग हर जाति, हर धर्म और ह वर्ग को लेकर कार्य योजना बनाकर देश का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा को लेकर उनके द्वारा कई संशोधन किया गया है विधानसभा के कार्य को पारदर्शिता करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जो दोनों विधानसभा देहरादून और गैरसेंड में कितने कर्मचारियों की कितनी आवश्यकता है उसको पूरा करने के लिये कार्य किया जा रहा है व उन दोनों सदन के कर्मचारियों और अधिकारियों की इन सर्विस ट्रेनिंग भी कराई जाएगी जिससे विधानसभा का कार्य बेहतर तरीके से चलाया जा सके। उन्होने कहा कि स्थाई राजधानी बनाए जाने को लेकर राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि गैरसैंड का मुददा लोगो की भावनाओं से जुडा हुआ है वह सरकार लगातार स्थायीत्व राजधानी प्रदेष को मिल सके। जिसको लेकर सरकार काम कर रही है और धीरे-धीरे सरकार स्थाई राजधानी बनाए जाने को लेकर आगे बढ़ रही है।
बाइट- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी