Tuesday, May 21, 2024
Google search engine
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी टनल हादसा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे घटनास्थल

उत्तरकाशी टनल हादसा: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे घटनास्थल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले सिलक्यारा टनल हादसे का आज 8वां दिन है। अभी भी 41 लोगों की जान टनल में कैद है। जिन्हें सकुशल बाहर निकालने का काम जारी है। इसी बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जहां वे स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। जहां वे सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। साथ ही पूरे मामले की समीक्षा करेंगे। उनके साथ मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद हैं। गौर हो कि बीती 12 नवंबर की सुबह से उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में 41 मजदूरों की जिंदगी कैद है। ऐसे में उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। आज हादसे का आठवां दिन है। वहीं सिलक्यारा सुरंग हादसे को देखते हुए चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे में सेना की कंपनी तैनात करने की तैयारी की जा रही है। इसकी जानकारी सिलक्यारा सुरंग हादसे में राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाल रहे कर्नल दीपक पाटिल ने दी है। वहीं सिलक्यारा सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग के लिए अस्थायी मार्ग तैयार कर लिया गया है। जिसके बाद ऊपर एक पोकलैंड मशीन पहुंची हुई है. इससे सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए सुरंग के ऊपर और दायीं ओर से ड्रिलिंग किया जाएगा। बीती शनिवार को भारत सरकार के सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ में तैनात मंगेश घिल्डियाल, डीएम अभिषेक रुहेला ने इसका जायजा लिया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें