Tuesday, September 26, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसिरफिरे युवक द्वारा उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर हमले की कोशिश!...

सिरफिरे युवक द्वारा उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर हमले की कोशिश! वीडियो आया सामने

देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया. इसके बाद इस युवक ने कई लोगों के साथ मारपीट भी की. दुकान पर बैठे दुकानदारों पर वार भी इस युवक ने किया. इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे. तभी सरफिरा युवक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर बढ़ा. जिसके बाद इस युवक ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भी हमला करने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सिरफिर युवक को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री के सामने ही युवक की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया. जिसके बाद युवक को कैंट थाने लाया गया. कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. युवक ने अपना नाम इमरान बताया है. युवक बिजनौर का रहने वाला है. प्रथम दृष्टया युवक का मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें