Sunday, April 28, 2024
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयश्रीलंका में हालात बेकाबू, उग्र प्रदर्शनकारियों से डरे राष्ट्रपति- देंगे इस्तीफा

श्रीलंका में हालात बेकाबू, उग्र प्रदर्शनकारियों से डरे राष्ट्रपति- देंगे इस्तीफा

कोलंबो। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। सभी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया है। इन सभी का कहना है कि बदलाव के जिस वक्त का हम इंतजार कर रहे थे, वो आ गया है। वहीं इन सब के बीच आर्मी हेडक्वार्टर से छिपे राष्ट्रपति ने 13 जुलाई को इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पहले ही इस्तीफा दे दिया।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने श्रीलंका के नेताओं से आर्थिक स्थिरता हासिल करने के लिए जल्दी से कोई बड़ा कदम उठाने के लिए कहा है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी नई सरकार को उन समाधानों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए तेजी से काम करना चाहिए जो दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता प्राप्त करेंगे और श्रीलंका के लोगों के असंतोष को दूर करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें